जिलाधिकारी ने आजादी अमृत महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सिटी क्लब में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर/2047 कार्यक्रम प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है, और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे है कि किस तरह से वर्ष 2047 में हमारी आजादी के 100 वर्ष पूरें होंगे, उस समय हम ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलम्बि हो जायेंगे और विद्युत मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना से हर घर को लाभान्वित करेगे।

उन्होने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर (सौभाग्य) योजना, उन्होने कहा कि हमारे जनपद में 3.50 लाख (घरेलु) विद्युत उपभोक्ता है जिनमें से 50 हजार विद्युत संयोजन सौभाग्य योजना के अन्तर्गत है, इस योजना में लाभार्थी को मात्र 500 रू0 की धनराशि जमा करने पर विद्युत संयोजन मिल जाता है और यह धनराशि 10 मासिक किस्तों में लाभार्थियों को वापस कर दिया जाता है। उन्होने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत भार अत्यधिक बढ़ जाता था, जिसके दृष्टिगत दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास ज्योति योजना लाई गयी, जिसके माध्यम से ऐसे सभी पावर स्टेशन, लाईन, ट्रांसफारर्मस आदि जिनकी क्षमता कम थी, उनको बदल के अधिक क्षमता वाले उपकरणों को लगाया गया, और इस योजना के अन्तर्गत हमारे जनपद में 128 करोड़ रू की धनराशि व्यय की गई, जिससे लोगों को लाभान्वित किया गया।

उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्युत की बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में इन्टिग्रिटीड पॉवर योजना के अन्तर्गत तीन पॉवर स्टेशन जनपद में बनाये गये है जिसके पश्चात गदरपुर, रूद्रपुर एवं किच्छा में विद्युत की सुविधा पहले से अधिक बेहतर हुई है। उन्होने कहा कि सरकार की उक्त तीनों योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग लें। उन्होने कहा कि आज के समय में विद्युत हमारे जीवन का अभिन्न अंग है बिना बिजली के हम लोग अपने जीवन की परिकल्पना भी नही कर सकतें। उन्होने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि भविष्य मे हर घर में सौर ऊर्जा का उपकरण लगायें और उससे उत्पादित होने वाले बिजली का उपयोग करें। उन्होने कहा कि बिजली बनाने के प्रकृतिक संसााधनों का उपयोग होता है। उन्होने कहा कि बिजली को संचित करते हुए इस्तेमाल करें एवं अनावश्यक बिजली का उपयोग न करें। उन्होने कहा कि देशहित में एवं आने वाले भविष्य के लिए बिजली को संचित कर के रखनी है और स्वंय सकारात्मक सोच से बिजली की बचत करते हुए जीवन को जीना है। इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि न्यूनतम सरकार और अधिकतम सुशासन। उन्होने कहा कि राज्य के चहुमुॅखी विकास के लिए जन-कल्याणकारी योजनाओं को लाना, समाज की आवश्यकताओं को पूरा करना, समाज की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही निर्धन एवं जरूरतमंदों के जीवन स्तर में सुधार कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास व पहल की जा रहा है। उन्होने कहा कि आज सरकार द्वारा जनता के लिए राशन, सिलेण्डर, शौचालय, किसान सम्मान निधि आदि दिया जाता है जो कि पूरी पारदर्शिता से लाभार्थी तक पंहुचता है। उन्होने कहा कि देश में यह परिवर्तन एक ईमानदार व पारदर्शी सरकार होने के कारण आया है। उन्होने कहा कि आज सरकार में व सरकारी विभागों में लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होने कहा कि देश में लगभग 200 करोड़ वैक्सीन निःशुल्क लग चुकी है, जिसे पूरा विश्व हतप्रभ होकर देख रहा है।

उन्होने कहा कि पहाड़ों के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्थित एक-एक घर, एक-एक व्यक्ति, बूजुर्ग, बच्चों एवं महिलओं का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होने कहा कि सरकार समाज के विकस के लिए हर गरीब के विकास के लिए सोच रही है। उन्होने कहा कि आज उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य का कार्यक्रम उसी विकास की सोच के हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्ष हुए थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री बने थे, तब भी हजारों गांवो ऐसे थे जहां बिजली का बल्ब भी नही जलता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के अनुरूप हर घर-हर गांव में बिजली होगी और आज यह सपना सच हो रहा है, आज बिजली हर गरीब, गांव, कस्बों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि देश का चहुमुँखी विकास हो, इसके लिए हम सब को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि देश हित में बिजली बचाते हुए इसका उपभोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here