जिलाधिकारी और एसएसपी ने हरकी पैड़ी और स्नान क्षेत्र का लिया जायजा।

हरिद्वार – आज धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ-साथ चंद्रग्रहण होने से धर्मनगरी हरिद्वार और भी गुलजार हो गई है।

अब तक आंकड़ों की माने तो सुबह 12:00 बजे से 3 बजे तक 12 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा ली है। वही कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर धरातल पर व्यवस्थाओं को परखने के लिए हरिद्वार एसएसपी ने जहां हर की पैड़ी से लेकर कोतवाली शहर तक पैदल मार्च किया।

तो वही हरिद्वार के जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने हर की पौड़ी पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वही व्यवस्थाओं का जायजा लेने में हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे जब हर की पौड़ी पहुंचे तो उन्होंने नगर निगम की सफाई व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा, क्योंकि जिस तरह की कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ उम्मीद की जा रही थी उस से बढ़कर श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर देखने को मिल रही है।

जिसको देखते हुए व्यवस्थाएं और बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने नगर निगम को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here