
जिंदगी और मौत से लड़ते चम्पावत के नौनिहाल, जान को जोखिम में डालकर स्कूल जाने को है मजबूर!


चम्पावत – सरकार आई और गई पर विकास के नाम पर आज भी उत्तराखंड का पवर्तीय क्षेत्र पिछड़ा ही नज़र आ रहा है। राज्य बनने से पूर्व जब उत्तराखंड यूपी का हिस्सा हुआ करता था तब यहां के लोगों की यह कल्पना नही थी कि राज्य बनने के बाद मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ी जनपदों में विकास होगा ।