जावडेकर ने पंडित नेहरू और सरदार पटेल को बताया शहीद

prakashjavadekar-23-1471938216

नई दिल्ली/छिंदवाड़ा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर देश के शिक्षा मंत्री ने पंडित नेहरू और सरदार पटेल को शहीद बताया और कहा कि वो आजादी के लिए फांसी पर झूले थे.

हालांकि जावडेकर जब भाषण दे रहे थे तब उन्होंने कुछ ऐसे शहीदों के भी नाम लिए जिन्हें आजादी की लड़ाई में फांसी हुई थी. इसी भाषण में जावडेकर ने सुभाष चंद्र बोस को भी शहीदों में शामिल कर दिया. हालांकि, सरकार अभी तक नेताजी की मौत पर खामोश है. सरकार पुष्टि नहीं करती कि नेताजी जीवित हैं या नहीं. ग़ौरतलब है कि सोमवार को जावड़ेकर छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे.  इस मौके पर जावड़ेकर ने अपनी सरकार की योजनाओं का बखान किया और कहा कि सरकार की कोशिशों के बाद करीब सवा करोड़ लोगों ने अब तक घरेलू गैस की सब्सिडी को वापस किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here