
उत्तराखंड में अगर किसी गाड़ी के आगे बेशर्म लिखे स्टीकर को आप देखें, तो चौंकिएगा मत यह समझ लीजिये कि वह बेशर्म है, जिसने यातायात के नियमें को तोड़ा है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर शर्म से पानी-पानी करने वाली बेशर्म योजना को उत्तराखंड यातायात पुलिस जल्दी शुरू करने जा रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए यातायात निदेशालय एक अनोखी सजा की पहल करने जा रहा है. ऐसे लोगों के वाहनों पर बेशर्म नियम तोड़ता नालायक के स्टीकर लगाए जाएंगे. इस सजा को शुरू करने से पहले पुलिस लोगों की राय जानने में लगी है, यातायात निदेशालय के फेसबुक पेज पर इसे डाला गया है. जिसमें लोगों से राय मांगी गई है अगर ज्यादा लोग इसे सही बताते हैं तो इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही जो भी दुपहिया, चौपहिया वाहन चालक कहीं भी यातायात के नियम तोड़ेगा उसकी गाड़ी में यह स्टीकर लगाया जाएगा साथ ही उसका चालान भी होगा. खास बात यह है कि नियम तोड़ने वाले को इस स्टीकर को कुछ दिनों तक लगाए रखना होगा अगर उसने यह स्टिकर अपनी मर्जी से निकाला तो उसके खिलाफ और कार्रवाई होगी. पुलिस लगातार नंबर के आधार पर ऐसी गाड़ियों पर नजर रखेगी ताकि आगे कोई यातायात के नियमों को तोड़ने से पहले बेशर्म योजना को याद रखें.




