
अक्सर सुना ही होगा कि भूख इंसान से कुछ भी करा देती है और पेट भरने के लिए ही इंसान जीवन में इतना संघष करता है, कई बार आपने देखा होगा कि भूख लगने पर लोगो कि अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिलती है जिसको लेकर अभी हाल ही में हुये एक रिसर्च से ये बात सामने आयी है कि भूख लगने में लोगों का व्यवहार बदल जाता है.
चेन्नई, कोच्चि और नई दिल्ली में भूख के लक्षणों और उसके प्रति लोगों की धारणाओं का मूल्यांकन करने के लिए सप्ताह भर का सर्वे किया गया. जिसके बाद देखा गया कि किस प्रकार अलग- अलग आंकड़े सामने आये.
1- भूख लगने पर लोगों का मूड अलग हो जाता है.
2- गुस्सा और चिड़चिड़ाहट के साथ झुंझलाहट होने लगती है.
3- भूखे होने के दौरान उनके बिहेवियर में बदलाव होने लगता है.
4- सर्वे के अंतर्गत लोगों ने माना कि वे अजीब और अप्रत्याशित तरीके से विहेव करने लग जाते हैं.
5- सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि भूख लगने पर उनका दिमाग उन्हें कई चीजों को करने के लिये निर्देश देने लगता है.
6- भूख के चलते एक बार में कई सारे निर्देश पाकर वे आखिरकार भ्रमित तो हो ही जाते हैं, साथ ही उदासी भी हो जाते हैं.