जानिए ख़राब फोन को ठीक करने के नुख्से,बचाए पैसे

अगर आपका  नया फोन खरीदते ही कुछ दिनों में बंद हो जाए तो आपना फोन फ्रीज के जरिए ठीक कर सकते हैं। जी हां, दरअसल स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन से तैयार होती हैं। हीट जनरेट होने से कई बार यह एग्जॉस्टेड हो जाती हैं। इनकी लाइफ बढ़ाने के लिए इन्हें कूल एन्वायरन्मेंट में रख सकते हैं। फ्रीज में डिवाइस को किसी जिप लॉक बैग में ही रखें, ताकि फोन गीला न हो।
 
अगर आपका मोबाइल भीग जाए तो…
 
अगर फोन भीग गया है तो तुरंत स्विच ऑन न करें। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फोन पूरी तरह से डैमेज हो सकता है।आप सबसे पहले फोन से बैटरी व दूसरी एक्सेसरीज जैसे : सिम, कार्ड, स्क्रीन गार्ड निकालें। फिर किसी कॉटन के कपड़े से फोन को अच्छी तरह से पोंछे। पूरी तरह से पोंछने के बाद फोन और बैटरी को चावल में रख दें। कच्चा चावल पानी और मॉइश्चर को खींच लेगा। इसके बाद मोबाइल को आप पीसी मॉनिटर या टीवी स्क्रीन के पीछे भी रख सकते हैं। इनकी हीट से स्मार्टफोन जल्दी ड्राइ हो जाएगा। AC के सामने भी फोन को रख सकते हैं।
 
फोन स्क्रीन पर स्क्रैच आ जाए तो…
 
यदि आपके स्मार्टफोन में स्क्रीन गार्ड नहीं लगा है तो छोटे-छोटे स्क्रैच भी स्मार्टफोन को खराब कर सकते हैं। स्क्रैच को टूथपेस्ट के जरिए हटा सकते हैं। इससे फोन की स्क्रीन शाइनींग भी बनी रहेगी। थोड़ा-सा टूथपेस्ट स्क्रीन पर रखें। अब इसे किसी सॉफ्ट क्लॉथ की मदद से धीरे-धीरे साफ करें। स्क्रीन से स्क्रैच गायब हो जाएंगे। ध्यान रखें इस काम के लिए हमेशा टूथपेस्ट का ही यूज करें। टूथ जेल का यूज न करें।
 
 अचानक फोन ऑफ हो जाए तो…
 
 कई बार ऐसा होता है कि फोन अचानक बंद हो जाता है। ऐसा तब होता है जब फोन कई बार गिर गया हो। फोन के गिरने से बैटरी व फोन की एज में गैप आ जाता है। जिस कारण बैटरी फोन में सही तरह से फिट नहीं हो पाती। ऐसे में नई बैटरी खरीदने के बजाए आप पेपर का टुकड़ा बैटरी व फोन एज की गैप में लगा सकते हैं। जिस तरफ बैटरी के टर्मिनल्स हों, उसके अपोजिट साइड में पेपर का टुकड़ा लगाएं। इससे फोन अचानक बंद नहीं होगा। आपको नई बैटरी खरीदने की जरूरत भी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here