जानिए शिक्षको को कौन सा पाठ पढ़ा रहे हैं मास्टर ट्रेनर

शुक्रवार को  जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान डाइट में सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए चल रहे मास्टर ट्रेनर्स  प्रशिक्षण में गणित व अंग्रेजी किट, आडियो वीडियो डिवाइस आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

One student rises her hand and asks question

इस परिक्षण में 48 अध्यापकों को बीते सोमवार से अलग अलग तरीकों से अध्यापन का कार्य सिखाया गया । प्राचार्य केवलानंद कांडपाल ने परिक्षण के बारे में बताया  कि कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों के अध्यापन को मनोवैज्ञानिक तरीके से सिखाने का प्रयास हो रहा है।

  • कक्षा एक व दो के लिए विभिन्न खेलो पर आधारित गतिविधियां बताई जा रही हैं।
  • तीसरी से पांचवी तक गणित विषय को आसान बनाने के लिए ज्यामितीय आकृतियां, कोणों की रचना आदि बताई गई।
  • कक्षा छह से आठ तक सामाजिक विज्ञान विषय में अक्षांश व देशांतर रेखाएं, पृथ्वी का परिक्रमण, जलवायु पर प्रभाव, इतिहास का क्रमागत काल आदि की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here