जानिए भारत में कहा है एशिया का पहला गे आश्रम और किसने बनवाया!

  मानवेंद्र की सिक्षा-दीक्षा मुंबई स्कॉटिश स्कूल और अमृत बेन जीवन लाल कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स, मुंबई से हुई. सूत्रों की मानें तो साल 1991 में मानवेंद्र की शादी मध्यप्रदेश के झाबुआ की रहने वाली चंद्रेश कुमारी से हुई.  अपने विवाह के 1 साल के बाद ही इनकी जिंदगी में तूफान आ गया और 1992 में ही दोनों अलग हो गए. मानवेंद्र की चंद्रेश से शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण उनका समलैंगिक होना बताया गया था.

आश्रम का उद्घाटन अमेरिकन लेखिका जेनेट की बहन कार्लाफाइन ने किया . जो कि विशेष तौर पर अमेरिका से भारत आई थी.  आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस आश्रम में लगभग 50 से अधिक गे लोगों के रहने की व्यवस्था है साथ ही उनके मनोरंजन के लिए स्विमिंग पूल भी बनवाया गया है.  यह गे वृद्धाश्रम लगभग 15 एकड़ की जमीन में बना हुआ है जिसमें 25 से 30 कमरे बनेंगे.  हालांकि अभी इस वृद्धाश्रम में केवल 3 से 4 ही रूम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here