प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अंबेडकर जयंती पर आधार नंबर से चलने वाला आधार आधारित नया ‘भीम’ एप लांच किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
‘एक समय था जब लोग अंगूठे के निशान को अनपढ़ होने से जोड़ते थे। लेकिन, तकनीक ने आज अंगूठे को ताकत का स्रोत बना दिया है। लोग अपने फोन पर अंगूठे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी बात है।
बिना इन्टरनेट के भी काम करेगा नया भीम एप
भीम-आधार एप के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट और डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। व्यक्ति का पढ़ा-लिखा होना भी जरूरी नहीं है। किसी भी ग्राहक से पैसा लेने के लिए दुकानदार को उसका आधार नंबर और अंगूठे के निशान की ही जरूरत होगी।
छह माह में 15 हजार कमाने का मौका
प्रधानमंत्री ने दो प्रोत्साहन योजनाएं ‘भीम-कैशबैक’ और ‘रैफरल बोनस’ भी शुरू कीं। 495 करोड़ रुपये के बजट से छह महीने के लिए शुरू की गईं इन योजनाओं का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट की संस्कृति का जमीनी स्तर तक प्रसार करना है। ‘रैफरल बोनस’ योजना के बारे में मोदी ने कहा कि अगर कोई युवा एक व्यक्ति से भीम एप डाउनलोड करवाता है और वह व्यक्ति एप डाउनलोड करके इससे तीन बार लेन-देन करता है तो डाउनलोड करवाने वाले व्यक्ति के खाते में 10 रुपये आ जाएंगे। एक दिन में अगर कोई युवा 20 लोगों से एप डाउनलोड करवाता है तो वह प्रतिदिन 200 रुपये तक कमा सकता है। यह स्कीम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसका मतलब युवाओं के पास छह महीने पैसा कमाने का मौका है। इन छह महीनों में युवा 10 से 15 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
कैशबैक योजना
कैशबैक योजना के तहत दुकानदार को ‘भीम’ के जरिये प्रत्येक लेन-देन पर कुछ राशि प्राप्त होगी। दोनों योजनाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्रलय संचालित करेगा और इनके कार्यान्वयन का जिम्मा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पर होगा।
’डेबिट-क्रेडिट कार्ड ले जाए बगैर हो सकेगा वित्तीय लेन-देन
’लेन-देन की रकम सीधे बैंक खाते में जाती है, इस पर कोई शुल्क नहीं लगतां ’यह सभी बैंकों से जुड़ सकता है इसलिए विभिन्न बैंकों के एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं
कैसे करे भीम एप डाउनलोड
’गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप स्टोर से भीम आधार एप डाउनलोड करें, ’यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर अपना एड्रेस क्रिएट करें ’मोबाइल नंबर जोड़ें ’बैंक अकाउंट जोड़ें ’अपने फोन को बायोमीटिक सेंसर से जोड़ें ’यह सेंसर बाजार में दो हजार रुपये में मौजूद हैं ’ग्राहकों से अंगूठे के निशान के जरिये भुगतान लें
दुकानदारो को मिलेगा कैश बेक
’इसके जरिये किए जाने वाले प्रत्येक लेन-देन पर कारोबारियों को कैशबैक के रूप में कुछ राशि मिलेगी। ’यह महीने में 300 रुपये और छह महीने में 1,800 रुपये की हो सकती है।