जानिए क्यों , सड़क पर पड़े नींबू-मिर्च पर पैर रखने से आपकी जिंदगी में आ सकता है बबाल!

0
999

 

 अकसर देखा जाता है कि लोग अपने घर और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च लटका देते हैं और जब वह पूरी तरह खराब हो जाती है तो उसे उतारकर फेंक देते है। कई लोग इसे किसी पार्क में फेंकते हैं तो कुछ इसे चलती सड़क या गली के बाहर ही रख देते हैं। ऐसी स्थिति में किसी का भी पैर तो उसपर जरूर पड़ता ही है।

ज्योतिष की मानें तो रास्ते पर गिरी नींबू-मिर्च पर आपको पैर नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करती है। बहुत से लोग इसे मात्र अंधविश्वास कहते हैं लेकिन यकीन मानिए यह कोई अंधविश्वास नहीं है। इसके पीछे एक बड़ा कारण विद्यमान है।

ज्योतिष के अनुसार घर या दुकान के बाहर नींबू-मिर्च टांगने का अर्थ यह होता है कि जो भी व्यक्ति बुरी नजर से उस घर या दुकान की तरफ देखे तो उसकी बुरी नजर की तीव्रता नींबू-मीर्च द्वारा ग्रहण कर ली जाए।

नींबू-मिर्च के पूरी तरह सड़ जाने के बाद उसे फेंक दिया जाता है और उसकी जगह दूसरा टांग दिया जाता है। और जो सड़ चुका होता है उसे सड़क पर फेंक दिया जाता है ताकि किसी और का पांव उस पर पड़ जाए। यह उस व्यक्ति के लिए अच्छा है जिसने वह नींबू-मिर्च फेंकी है क्योंकि जितने पांव उसपर पड़ेंगे, उस व्यक्ति के घर और दुकान पर जो नकारात्मक दृष्टि होती है उसका प्रभाव उतना ही कम होगा।

लेकिन जिन लोगों का पांव उस फेंके गए नींबू-मिर्च पर पड़ता है, उनके जीवन में धेरे-धीरे कर नकारात्मकता हावी होने लगती है और उनके कार्यों में बाधाएं आने लगती है। इसका कारण स्पष्ट है, उस नींबू-मिर्च में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाएं। यही वजह है कि अकसर राह चलते लोगों को गिरे हुए नींबू-मिर्च पर पांव रखने से रोका जाता है, खासकर परिवार के लोग तो बिल्कुल मना करते हैं कि ऐसी किसी भी चीज पर पांव रखने से बचना चाहिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here