जानिए क्या होगा अगर दोबारा हुआ अतिक्रमण

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहां दोबारा से अतिक्रमण हुआ तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

बीते रोज जिन इलाकों में प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया था, पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वहां नजर रखी जाए। अतिक्रमण किए जाने की स्थिति में आला अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद अतिक्रमण तो ढहाया ही जाएगा, मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

अतिक्रमण के खिलाफ दून में मुख्य मार्ग पर साढ़े छह किमी तक चले महाअभियान के बाद सड़कें चौड़ी और खुली-खुली नजर आ रही हैं। इन सड़कों पर अब दोबारा अतिक्रमण न होने पाए, इसे लेकर एहतियात बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here