जानिए कितने अंतराल में होंगे सरकारी शिक्षको के तबादले

0
1907

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को एक अखबार  के साथ विशेष बातचीत करते हुए शिक्षको के तबादले को लेकर ब्यान दिया. मंत्री जी से शिक्षको की कमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘सरकारी शिक्षकों की संख्या कम नहीं है। लेकिन, उनकी तैनाती तार्किक रूप से नहीं हो रही।

अब इस ब्यान से तो साफ़ लगता है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रांसफर के चक्र से मुक्ति मिलने वाली है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी इलाकों में दस-दस वर्ष का स्थायी कार्यकाल मिलेगा।

वैसे अगर ऐसा होता है तो इससे गांवों के स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता तो बढ़ेगी ही, शिक्षक का संबंधित स्कूल और उसके छात्रों के साथ जुड़ाव भी बढ़ेगा। लिहाजा, शिक्षक उस स्कूल के लिए बेहतर नतीजे लाने पर भी जोर देगा। कुल मिला कर अच्छी शिक्षा प्रणाली और बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए यह अच्छा रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here