
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पूरे जोर शोर से चल रही है और उत्तराखंड आपदा के बाद के सभी रिकॉर्ड भी तोड़ रही है, इस साल जब से यात्रा की शुरुवात हुई है तब से लेकर अब तक यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है, प्रदेश सरकार भी यात्रियों को सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं, अभी हाल ही में चार धाम यात्रियों को सुविधा के लिया टूरिस्ट हेल्पलाइन नंबर्स जारी हुए है जो निम्न है :
टूरिस्ट हेल्पलाइन कंट्रोल रूम नंबर्स (चारधाम यात्रियों की सुविधा हेतु):
0135-2559898
0135-2552626
0135-2552627
0135-2552628
0135-2551364




