कल मुख्यमंत्री ने घर विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लिया और प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए ।
पिछले कुछ समय से चर्चाये थी कि उत्तर प्रदेश के कुछ कुख्यात अपराधी उत्तराखंड में अपना ठिकाना तलाश रहे है इस पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को किसी भी हाल में अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनाने दिया जाएगा ।
अवैध खनन पर बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अवैध खनन रोकने में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण के साथ-साथ प्रदेश के राजस्व को भी बडा नुकसान होता है। अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस विभाग, वन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें बना कर कार्यवाही की जाय ।