जहरीली शराब त्रासदी के मामले में 15 पुलिसकर्मी निलंबित

nitish_kumar360x270

जहां बिहार में शराबबंदी को लेकर ढ़ोल बजाए जा रहे थे वहीं एक बड़ा हादसे ने सरकार और प्रशासन को सख्ते में डाल दिया है। बिहार में जहरीली शराब त्रासदी में गोपालगंज में टाउन पुलिस थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने कहा, ‘‘ टाउन पुलिस थाने के अधिकारी समेत 15 पुलिसकर्मियों को कल कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने वाले एसपी ने यह जानकारी दी कि संतोष कुमार को पुलिस थाने का नया प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने बताया कि इसबीच कल पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक और पीड़ित की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 16 पर पहुंच गई.

पीएमसीएच के प्रधानाचार्य एस एन सिंहा ने बताया कि चार अन्य लोग अभी भी वहां भर्ती हैं.भर्ती सभी चार पीड़ितों के आंखों की रोशनी खो देने की खबर पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि आंखों के चिकित्सकों को उनकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here