जहरीली शराब कांड के चौथे आरोपी योगेन्द्र उर्फ राजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

0
801

देहरादून- जहरीली शराब कांड प्रकरण में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे चौथे आरोपी योगेन्द्र उर्फ राजा को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पथरिया पीर में घटित जहरीली शराब प्रकरण मामले में पुलिस अभी तक मुख्य सरगना अजय सोनकर सहित तीन लोग को जेल भेज चुकी थी। जिनमें सबसे पहले गौरव की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद अजय सोनकर सलाखों के पीछे भेजा गया और फिर दो दिन पूर्व मामले से जुड़ा मच्छर को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में योगेन्द्र उर्फ राजा नेगी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। जिसकी तलाश में पुलिस कई स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। बीते रोज भी राजा के सरेन्डर करने की खबर के चलते पुलिस ने कचहरी परिसर में डेरा डाल दिया था। लेकिन राजा के कोर्ट न पहुंचने पर पुलिस ने उसके करीबियों से सम्पर्क साधते हुए उसके इर्द गिर्द शिंकजा कसना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आज सुबह एक बार फिर शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि योगेन्द्र उर्फ राजा नेगी न्यायालय में सरेन्डर हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कचहरी परिसर के चारों ओर डेरा डाल दिया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी द्रोण होटल के समीप देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर आखिर योगेन्द्र उर्फ राजा नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here