
जसपुर : राज्य के जसपुर में रिश्तों के बीच कलह पैदा हो गई है…जिसने एक हंसते खेलते परिवार को तोड़कर रख दिया है…पत्नी और सास का कत्ल कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले निखिल के दोनों बेटे अनाथ हो गए, साथ ही पहली पत्नी की बेटी का भी अब कोई सुधलेवा नहीं है…फिलहाल बच्चे अपनी बुआ के पास हैं…दरअसल, जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी निखिल उर्फ सोनू नाथ ने पाटल से हमला कर अपनी पत्नी नीशु और सास जयंती की नृशंस हत्या कर दी थी…वारदात के बाद वह अपने दोनों बेटों स्पर्श, ओम के साथ ही पहली पत्नी की बेटी स्तुति को अमरोहा में अपनी बहन सोनिया के घर छोड़ गया था…बच्चों के फूफा अंकित ने बताया कि बच्चे घटना के बाद से गुमसुम हैं…उन्हें अभी पता नहीं है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं…इधर, नीशू की बहन पिंकी ने बताया कि उसके जीजा का चाल चलन ठीक नहीं था…इसी कारण उसकी पहली पत्नी उसे और बच्ची को छोड़कर झालू (बिजनौर) चली गई थी…बताते चलें कि पिंकी ने बताया कि आठ साल पहले निखिल ने उसकी बहन नीशू से प्रेम विवाह किया इसके बावजूद वह पत्नी और बच्चों को खुश नहीं रख पाया…





