पौड़ी – पौड़ी के विकास भवन सभागार में मंगलवार को जल शक्ति अभियान कैच द रैन के तहत विकास भवन में केंद्रीय टीम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा समीक्षा बैठक में जनपद पौड़ी में जल संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से समुचित जानकारी दी गई डीएम द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी विकास खंडों में इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र जनप्रतिनिधि द्वारा भी अपना भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि भारत सराकर की केंद्रीय टीम द्वारा 14 से 18 जून तक विभिन्न ब्लाकों में कैच द रैन तालाबों का निरीक्षण करेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां पूरी कर भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यस्थल पर समय से आने के निर्देश दिए हैं। कहा कि संबंधित विभागों द्वारा निर्मित जल संरचानाओं का निरीक्षण व चिह्नित कार्यों का उद्घाटन व पौधरोपण भी किया जाना है।