जरा ठहरिए: नोटों की अदला-बदली की अफवाहों पर न दें ध्यान, ये है पूरी जानकारी

new-currency-notes-of-500-and-2000

नई दिल्ली:काले धन पर अंकुश लगाने के लिए आज से 500 और 1000 रूपए के नोटो को प्रयोग बंद हो गया है। बीती रात जब लोगों को ये सूचना मिली तो सोशल मीडिया समेत कई न्यूज चैनेल में पर नोटो को बदलने की तरीकों बताए जाने लगे। पर जरा ठहरिए। कही जल्दबाजी में आप कुछ ऐसा न कर दे जिससे आपको नुकसान हो जाए।
इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप दधर उधर की बातों पर ध्यान न दे। हम आपके साथ नोट बदलने समेत कई जानकारी साझा कर रहे है जिससे बिना उलझन आपको अपने सभी सवालो के जबाव मिल जाएगें।

आइए हम आपको देते हैं नोटों की अदला-बदली से जुड़ी पुरी जानकारी

1. अफवाहें आ रही है कि बैंक में कोई आदमी एक दिन में सिर्फ 2,000 से चार हजार रुपये ही जमा कर सकता है. यह पूरी तरह से गलत है. अगर आपके पास पुराने 500 और 1,000 के बहुत सारे नोट हैं तो आप अपना पूरा रुपया 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच बिना किसी लिमिट के जमा कर सकते है.

2. इस तरह से 10 नबंर से लेकर 30 दिसंबर के बीच आपके पास पूरे 50 दिन हैं. इस मुद्दत में कभी भी, किसी भी वर्किंग डे में आप अपने रुपये बिना किसी लिमिट के बैंक में जमा कर सकते हैं.

3. इसके अलावा आप 1 जनवरी से 31 मार्च तक भी अपने नोट बदल सकते हैं, और ये सुविधा आरबीआई के सिर्फ 19 सेंटरों पर होगा.

4. आप जो रुपये जमा करेंगो वो रुपया आपके अकाउंट में ही रहेंगा, लेकिन 24 नवंबर तक आप चेक के जरिए एक दिन में सिर्फ 10,000 रुपये और एक सप्ताह में 20,000 रुपये ही निकाल पाएंगे.

5. 24 नवंबर के बाद एक दिन के कैश ट्रांजेक्शन को लेकर सरकार जल्द जानकारी देगी.

6. सभी एटीएम आज और कल बंद हैं. अब 11 नवंबर से खुलेंगे. आप अपने एक एटीएम कार्ड के जरिए एक दिन में सिर्फ 2,000 रुपये ही निकाल पाएंगे.

7. 10 नवंबर, गुरूवार से सभी बैंक खुल जाएंगे. आप एक दिन में अपने बैंक से सिर्फ 4,000 रुपये ही कैश निकाल पाएंगे.

8. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कार्ड पेमेंट, कार्ड से खरीदारी पर कोई बंदिश नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here