जरा गौर कीजिए….तो मुलमेहर को लेकर अब ये बयान दे दिया रिजीजू ने!

0
740

ये चल क्या है! क्या आपको समझ आ रहा है। जी हां दिल्ली के रामजस कॉलेज के बारे में बात हो रही है। और अब गुलमेहर कौर के बयान से हमारी केंद्रीय सरकार कुछ ज्यादा ही भयभीत दिख रही है। बीते दिन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू समेत कई जानी मानी हस्ती गुलमेहर के सोशल मीडिया में वायरल हुए बयान के विरोधी बन गए है। मोदी सरकार के कई मंत्री मुलमेहर को राष्टविरोधी तक बता दिया है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने गुरमेहर के बयानों पर सुबह-सुबह यह तक कह डाला कि गुरमेहर के शहीद पिता अपनी बेटी के व्यवहार से मायूस होंगे.  उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि “ये वही लोग हैं जो 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध में चीन का साथ दे रहे थे. यह वही लोग हैं जो जवान के शहीद होने पर जश्न मनाते हैं. आज गुरमेहर के पिता भी उससे मायूस होंगे.”

मंत्रीजी ने हालांकि गुरमेहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली. उन्होंने कहा कि गुरमेहर को घबराने की कोई जरूरत नहीं, उसकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है. “चाहे बीस साल लड़की हो या कोई और किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं. बच्चे चाहे कुछ कहें, बस देश को गाली देने से बचना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here