नई दिल्ली: पीएम मोदी का बुधवार को बीजेपी सांसदों द्वारा लोकसभा में ‘जय श्री राम’, भारत माता की जय और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच भव्य स्वागत किया गया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा पूर्व सदस्य बी.वी.एन. रेड्डडी के निधन पर शोक जताए जाने और प्रश्नकाल की शुरू किए जाने के तुंरत बाद पीएम मोदी, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और राकेश सिंह के साथ सदन में आए.

पीएम मोदी के पहुंचते ही दो मिनट तक मेज थपथपाते रहे बीजेपी सांसद

बीजेपी सदस्यों ने करीब दो मिनट तक मेज थपथपा कर पीएम का स्वागत किया. इनमें से कुछ सदस्यों ने बीजेपी की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत के सम्मान में ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. प्रधानमंत्री सदन में कुछ देर ही रुके.

गौरतलब है की बीजेपी और इसके सहयोगी दल ने उत्तर प्रदेश में 403 में से 325 सीटें जीती हैं. उत्तराखंड में पार्टी को 70 में से 57 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में दूसरी बड़ी पार्टी रहते हुए भी सरकार बनाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here