जयललिता की मौत पर जज जस्टिस वैद्यनाथन ने कहा कि मुझे भी शक है!

0
730

jayalalithaa_650x400_41480868090

जयललिता की मौत पर हर दिन संशय बढ़ता जा रहा है। अब अन्‍नाद्रमुक नेता जयललिता की मौत पर मद्रास हाई कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी मौत से संबंधित सच सामने आना चाहिए। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज जस्टिस वैद्यनाथन ने कहा कि मुझे भी शक है, मौत का सच सामने आना चाहिए।

हाईकोर्ट के जज वैद्यालिंगम ने इस मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि जयललिता की मौत पर मीडिया के साथ हम लोगों को भी शक है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि जांच के लिए शव को बाहर निकालने में क्या दिक्कत है ?

गौरतलब है कि अन्‍नाद्रमुक के एक कार्यकर्ता पीए जोसेफ ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। उसमें कहा गया था कि जयललिता की बीमारी के दौरान कभी किसी को उनके पास जाने का मौका नहीं मिला। उनकी मृत्‍यु की वजहों की भी जानकारी नहीं दी गई। केवल चुनिंदा लोग ही उनके करीब थे। मृत्‍यु के बाद भी उनकी बीमारी और मौत की वजहों की जानकारी बाहर नहीं निकल पाई। ऐसे में अब जयललिता से संबंधित सारी बातें सार्वजनिक की जानी चाहिए।

 

Tags: #जयललिता-मौत-हाई कोर्ट-जनहित याचिका-शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here