देहरादून{ऋषिकेश}- शहीद भगत सिंह की जयंती पर अखिल भारतीय नौजवान सभा व जन सरोकार मोर्चा ने आज नगर पालिका स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। जन सरोकार मोर्चा के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया वह आज के युवाओं के लिए एक आदर्श से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह अपने देश के लिए जिये और उसी के लिए शहीद हो गये। ऐसे महापुरुषों को हमारा देश हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर जगदीश कुलियाल, गिरीश राजभर, हरिनारायण राजभर, आदेश शर्मा, ईश्वर यादव, ऋषि जयसवाल, गोपाल कृष्ण राजभर, टिंकू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।