जम्मू-कश्मीर: विपक्षी नेताओं संग श्रीनगर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, एंट्री पर बैन……

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद श्रीनगर समेत कुछ शहरों में प्रतिबंध लगा हुआ हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विपक्षी नेताओं से न आने और शांति व्यवस्था बनाने में मदद करने को कहा है। कुछ नेता दिल्ली हवाई अड्डे पहुंच चुके हैं। विपक्षी नेता शरद यादव, डी राजा, मजीद मेमन और मनोज झा श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गए हैं। वह राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर जा रहे हैं।

सरकार ने नेताओं को नहीं दी घाटी आने की अनुमति

अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद सरकार ने किसी नेता को कश्मीर घाटी में आने की अनुमति नहीं दी है। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत क्षेत्रीय दलों के नेता भी नजरबंद हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को दो बार श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट से वापस लौटाया गया है। डी राजा को भी श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here