देहरादून- जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारी गोलाबारी देहरादून का बेटा शहीद हो गया है। सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग जारी है। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। भारतीय सेना का एक जवान संदीप थापा घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गया। शहीद लांस नायक संदीप थापा देहरादून के रहने वाले थे। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया जाएगा।