जम्मू-कश्मीर के हालात और 15 अगस्त को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चाक-चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था……

देहरादून- जम्मू-कश्मीर के हालात और आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत सरकार के निर्देश पर सुरक्षा एजेंसियों के अलावा पुलिस, खुफिया तंत्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। भारत-नेपाल सीमा के अलावा क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय संपत्तियों के अलावा सार्वजनिक संपत्तियों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर है। भारत-नेपाल के लिए आवाजाही करने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है।
सीओ बीसी पंत ने बताया कि पुलिस को राष्ट्रीय संपत्तियों के अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, होटलों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। भारत-नेपाल सीमा पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल के निर्देश पर क्षेत्र की चौकसी बढ़ाई गई है। शारदा बैराज चैकी प्रभारी एसआई गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बनबसा बैराज के रास्ते भारत-नेपाल के लिए आवागमन करने वालों पर पैनी नजर रखने के अलावा उनकी सघन तलाशी ली जा रही है।

उधर, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 57वीं वाहिनी ई कंपनी को भी सतर्क किया गया है। एसएसबी ई कंपनी के कमांडर इंस्पेक्टर आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि एसएसबी पहले से ही भारत-नेपाल सीमा पर मुस्तैद है। एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार त्रिपाठी ने जवानों को भारत-नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीमा के हालात पर पैनी नजर रखने को कहा है। वाहिनी के धनुषपुल स्थित ए कंपनी को भी सीमा पर सघन पेट्रोलिंग के अलावा पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here