उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के नैनीताल आगमन पर नैनीताल राज्य अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली । मुख्यमंत्री ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से मुलाकात की।
प्रेस को सम्भोदन में मुख्यमंत्री बोले कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु अन्य प्रदेशों से चिकित्सकों की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है और हैली हाॅस्पिटल की व्यवस्था के लिए भी देश के चैरिटिबल चिकित्सालयों से भी बातचीत की जा रही है।
उन्होने बताया कि दो माह में दूरस्थ क्षेत्रों मे 200 चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी। उन्होने कहा कि जमरानी बांध बनाने का रास्ता साफ हो गया है साथ ही 100 परिसम्पत्तियों का यूपी से हस्तान्तरण अन्तिम दौर में है। उन्होने कहा कि 1100 करोड की लागत से नैनीताल, देहरादून व हरिद्वार की विद्युत लाईनें भूमिगत की जायेगी। प्रदेश में सेन्ट्रल प्लास्टिक टैक्नोलाॅजी संस्थान का शीघ्र प्रारम्भ होगा साथ ही देहरादून मेडिकल कालेज में एम.बी.बी.एस. की 100 सीटों से बढाकर 150 सीटों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।