प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ प्रदेश में विकास योजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री रावत ने सभी जिलाधिकारियों को उनकी सरकार की प्राथमिकताएँ बताईं।
उन्होंने अधिकारियो को जनता के प्रति अपनी सेवाओ को दुरुस्त करने की हिदायते भी दी साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गरीबी, भेदभाव, महिला उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार से मुक्त और समृद्धि, न्याय, पारदर्शिता, महिला सम्मान एवं स्वच्छता से युक्त राज्य बनाना है।
उन्होंने कहा कि 2019 तक उत्तराखंड को शत-प्रतिशत साक्षर और 2021 तक सबके लिये आवास के लक्ष्य को पूरा करना है।
जब CM रावत के सामने बैठे प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधिकक्ष और जनपदीय अधिकारी …