जब स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना..

0
789

subramanian-swamy-pti

राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा घिरती नजर अर रही है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा एकबार फिर गरमा गया है। बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने बीजेपी नेता विनय कटियार के सुर में सुर मिलाया है। स्वामी का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी घोषणापत्र में राम मंदिर के निर्माण की बात कही गई थी, हम इससे भाग नहीं सकते हैं। हमें यह वादा पूरा करना होगा।

स्वामी के मुताबिक, अब वक्त आ गया है कि इस मुद्दे से केंद्र सरकार ने भागे बल्कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए रास्ता बनाया जाए। इससे पहले विनय कटियार ने भी अपनी ही सरकार पर तंज कसा था उन्होंने अयोध्या बनने वाले रामायण संग्रहालय को लॉलीपॉप बताया था। कटियार का कहना था कि रामजन्म भूमि आंदोलन के लिए शहादत देनेवालों के परिजन पूछते हैं कि राम मंदिर कब बनेगा?

दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा रामायण म्यूजियम के लिए जमीन देखने अयोध्या पहुंचे थे। इशारों में इसी म्यूजियम को बीजेपी नेता विनय कटियार ने लॉलीपॉप करार दे दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए प्रयास होना चाहिए, ये लॉलीपॉप से कुछ नहीं होने वाला। विनय कटियार ने अयोध्या में केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम से भी ये कहकर किनारा कर लिया कि अगर वो वहां पहुंचे तो संत उनसे राम मंदिर को लेकर सवाल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here