कोटद्वार- उत्तराखंड के कोटद्वार में आज सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार के अंदर बैठे चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, इंडिका कार कोटद्वार से UP20TA3032 लालपानी जा रही थी। सिद्धबली से आगे ईदगाह के पास कार अचानक चलते-चलते रुक गई। चालक ने जब कार को दोबारा स्टार्ट किया तो उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार को इस तरह से जलता देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही की उसी समय वहां तेज बारिश हो गई और कार की आग बारिश के कारण बुझ गई। लेकिन इस हादसे में कार पूरी तरह से जल गयी। कार मालिक सागर तिवारी पत्र सुरेश कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी।





