जब एक मां ही बन गयी अपनी बेटी की सौतन…तो जानिए क्या हुआ अंजाम

0
815

FB_IMG_1465736718528-1

बिहार: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार वो चीज़ है, जो इंसान को किसी हद तक ले जा सकती है। अभी हाल

में ही बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव में प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहा एक सास अपना

दिल अपनी ही बेटी के पति को दे बैठी। सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि ये सिलसिला यहीं तक नहीं रुका। दोनों

(सास और दामाद) ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली। जब इस बात का पता बेटी को

चला, तो वो बेहोश हो गई।हालांकि पंचायत को इस प्यार से कोई शिकायत नहीं है। वो पति और पत्नी के प्यार से

इतने प्रभावित हुए कि दोनों को साथ में रहने की अनुमति तक दे दी। यह भले ही आपको सुनने में थोड़ा अजीब

लगे, लेकिन ये पूरी तरह से सच है। बेटी सदमे में है. उसको समझ में नहीं आ रहा है कि जिस मां ने उसका घर

बसाया था, आखिर उसने उजाड़ा क्यों? कहा जाता है कि प्यार में कुछ सही और ग़लत नहीं होता, प्यार तो प्यार

होता है. दुनिया की नज़र में ये बात भले ही बुरी हो, लेकिन प्यार में कुछ भी भला-बुरा नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here