बड़ी खबर : जनता के लिए बननें वाला बजट जनता के बीच जाकर, जनता की राय सुमारी से बनना चाहिए। जरूरत है कि बीते 70 सालो से बंद कमरो में जनता के लिए बन रहे बजट बनानें की प्रक्रिया को बदलनें की…ऐसा कहना है प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का। प्रकाश पंत नें आगामी बजट को लेकर साफ किया कि सरकार विकेन्द्रीकृत बजट के निर्माण को लेकर काम कर रही है वही महगाई और बेरोजगारी कम करनें को लेकर भी सरकार का फोकस है। पंत नें बताया कि कृषि क्षेत्र के ऊपर सरकार का मुख्य रूप से फोकस रहनें वाला है। आपको बता दे कि वित्त मंत्रि प्रकाश पंत नें फेसबुक लाईव के जरिए जनता से आगामी बजट को लेकर सुझाव मांगे है जिससे काफी संतिष्ट नजर आए है।
सोशल मीडिया में प्रदेशवासियों से बजट पर सुझाव लेते हुए वित्त मंत्री ने यह बात साझा की। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन, रोजगार मुहैया, किसान हित, महिला हित का संरक्षण, स्वास्थ्य व शिक्षा सभी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई योजनाओं में सरकार से भी सहयोग मांगा है। माना जा रहा है कि सरकार ‘नो टैक्स नो सेस’ वाला बजट निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए बनाना चाहती है ताकि जनता के बीच कोई गड़बड़ वाला संदेश न जाए।