देहरादून – जनता ने मन बना लिया है जो देश को बचाएगा भारत की आवाम उसी के साथ जाएगी, ऐसा कहना है भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का। दरअसल दुष्यंत गौतम इस दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं जहां उन्होंने कांग्रेस के रायपुर में हो रहे महाधिवेशन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नेतृत्व वह पार्टी कितनी भी बैठके कर ले स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। कहा कि जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी में बिखराव देखने को मिल रहा है उससे साफ है कि कांग्रेस को वही ढाक के तीन पात मिलने वाले हैं।