असम की अभिनेत्री और गायिका बिदिशा बेजबरुआ ने सोमवार शाम को अपने गुरुग्राम स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली।हाल ही मैं रिलीज़ हुई फिल्म जग्गा जासूस में काम कर चुकी अभिनेत्री बिदिशा के परिजनों ने, बिदिशा के पति निशीत झा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। गुवाहाटी की रहने वाली विदिशा बेजबरुआ गुरुग्राम (27) सेक्टर-43 में रहती थी। हाल ही मैं मुंबई से गुरुग्राम शिफ्ट हुई अभिनेत्री और उनके पति के बीच वैवाहिक मतभेद की कयास लगाई जा रही हैं। सूत्रों की माने तो बिदिशा ने , गढ़वाली फिल्मों में काम करने के साथ ही असमीस फिल्मों में भी काम किया था। साथ ही असम के रीजनल चैनल में शो होस्ट करती थी । बॉलीवुड में धीरे धीरे पैर जमाने की आकांक्षा लिए गुवाहाटी से मुंबई तक का सफर तय कर , गुरुग्राम पहुंची इस अदाकारा ने भी शायद कभी नहीं सोचा होगा की जग्गा जासूस इनकी “पहली और आखरी “फिल्म होगी ।सुशांत लोक थाना पुलिस ने पिता के बयान पर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इस मामले में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सीएम मनोहर लाल से बात कर मामले की गंभीरता से जांच की, मांग की है।