नई दिल्ली: जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. इसको लेकर जेएनयू के छात्रों ने आज इंडिया गेट और जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.
नजीब की मां को भी मारा- सुचेता डे
आइसा की आल इंडिया प्रेसिडेंट सुचेता डे ने कहा बताया कि पुलिस ने हम लोगों के साथ मारपीट की नजीब की और नजीब की मां को भी मारा. दिल्ली पुलिस को इसका हिसाब देना होगा.
पुलिस ने इंडिया गेट सर्कल को बंद किया
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम कर रखे थे. दोपहर से ही इंडिया गेट सर्कल को बंद कर दिया था और सर्कल पर आने वाले सभी रस्ते पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था.
राष्ट्रपति ने छात्र के बारे में गृह मंत्रालय-विश्वविद्यालय से मांगी रिपोर्ट
वहीं इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय के लापता छात्र के बारे में वह गृह मंत्रालय और जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगेंगे.
पुलिस ने ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण नहीं की कार्रवाई.
केजरीवाल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को मामले से अवगत कराया. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली पुलिस ने ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
औपचारिकता निभा रहे हैं नजीब जंग- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ‘‘नजीब के साथ झड़प में जो लोग शामिल थे, उनसे पुलिस ने कल पूछताछ की, छात्र के लापता होने के 22 दिन बाद. वह भी सिर्फ एक औपचारिकता थी. हमने राष्ट्रपति को मामले से अवगत कराया है. उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वह दिल्ली पुलिस और जेएनयू से इस संबंध में रिपोर्ट मांगेंगे.’’