छुट्टभैयों के सर पर राजनीतिक हाथ, नतमस्तक विभाग!

कुलदीप राणा, रूद्रप्रयाग:   राजनीति से रसूक रखने वाले लोगों के आगे सरकारी विभाग किस तरह नतमस्तक है रुद्रप्रयाग चोपड़ा मोटर मार्ग पर किमी 3 पर खुरड़ में इसका नमूना देखा जा सकता है। यहां राजनीतिक पार्टी से तालुक रखने वाले एक व्यक्ति द्वारा आधे मोटर मार्ग पर गढ़ढा खोद दिया गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा सड़क पर शौचालय का पिट बनाया जा रहा है लेकिन सर पर राजनीतिक हाथ होने के चलते संबंधित विभाग कुछ नहीं कर पा रहा है। जबकि विभाग के पास पूरी सूचना पहले से है बावजूद मौन धारण किए हुए है। उधर सड़क पर गढ़ढा बनने से जहां दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है वहीं सड़क का पूरा डामरीकरण भी उखड़ रहा है। ऐसे में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न करना कहीं ना कहीं विभाग के मिले होने के भी संकेत दे रहा है। और राजनीतिक दबाव भी माना जा रहा है। हालांकि संबंधित विभाग का कहना है कि उक्त व्यक्ति को नोटिस भेज दिया गया हैं निर्माण कार्य पर जल्द रोक लगा दी जायेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here