
रूद्रप्रयाग, कुलदीप राणा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर पूरी केदापुरी को सुरक्षा व्यवस्थाओं के नजरिए से दुर्ग किले के रूप में तब्दील कर दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में एन एस जी के कमाण्डों व विभिन्न जिलों से आई आये आई एस और आई पी एस व पुलिस फोर्स केदारनाथ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दी गई है। बता दें कि 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंकर जन सभा के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक पी0एन0मीणा ने केदारनाथ में कैम्प कार्यालय लगाये हुए हैं।
पीएम के केदारनाथ दौरे के दौरा लिंचैली से केदारनाथ तक किसी भी प्रकार के आवाजाही पर प्रतिबंध व नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जायेगा। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान लगभग 3 से 4 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशान द्वारा गढ़वाल मण्डल विकास निगम को रहने व खाने का जिम्मा सौंपा है। जिसमें 150 अतिरिक्त टैंटो को लगाया है। वहीं वीवीआईपी ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को हर हाल में 18 अक्टूबर सायं तक केदारनाथ में उपस्थित होने का निर्देश दिये गए हैं।