
देहरादून। प्राथमिक शिक्षा भगवान भरोसे है। इसका कारण शिक्षकों की अव्यवस्था है जो छात्रों को अपने अनुरूप नहीं ढाल पा रहे हैं, लेकिन छात्रों को दंड देने में कोई कमी नहीं करते। टिहरी जिले में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जिसमें तीन का पहाड़ा न सुनाने पर कक्षा तीन के छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा कि छात्र की हालत खराब हो गई। घटना की शिकायत पर हालांकि आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संबद्ध कर दिया है और प्रकरण की जांच हो रही है।
विकासखंड जौनपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कान्डी मल्ली में सीमा रानी वर्मा दस वर्षों से कार्यरत हैं। उन्होंने गत दिवस कक्षा तीन में पढ़ने वाले विकास रावत ग्राम कंडी तली को तीन का पहाड़ा न सुनाने पर इतनी बुरी तरह पीटा की पीठ पर घाव हो गए। जब छात्र ने घरवालों को सूचना दी तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया और घटना की रिपोर्ट विभाग में करा दी गई है। जिस पर तहसीलदार, नैनबाग चौकी प्रभारी तथा क्षेत्रीय शिक्षा प्रभारी मेहरबान सिंह पंवार ने स्कूल पहंुंच कर घटना की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एसएस बिष्ट का कहना है कि आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। मामले पर कार्यवाही की जा रही है।




