दरभंगा: बिहार के दरभंगा में आज एक दिल दहला दने वाला हादसा हुआ है. यहां छठ पूजा से लौट रहीं कुछ महिलाएं ट्रैन की चपेट में आ गईं जिसके बाद 6 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेल खंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि महिलाएं पटरी पार करते हुए ‘स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस’ की चपेट में आ गईं थीं. घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. जिसके बाद रेल यातायात भी प्रभावित बताया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है…