नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छठ पर्व की महत्ता दर्शाते हुए कहा कि यह एकमात्र पर्व है, जिसमें लोग अस्त होते सूर्य की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा, “छठ पूर्वी भारत का बड़ा त्योहार है और यह पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह चार दिनों तक चलता है.”
प्रधानमंत्री ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा, “दुनिया भर में लोग उगते सूर्य की पूजा करते हैं, लेकिन छठ एकमात्र ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग अस्त होते सूर्य की अराधना करते हैं, जो एक बड़ा सामाजिक संदेश देता है.”
छठ पूजा सूर्य को धन्यवाद अदा करने के लिए किया जाता है, जिन्हें ऊर्जा का भगवान माना जाता है. सूर्य की पूजा स्वास्थ्य, समृद्धि व प्रगति के लिए की जाती है.