उच्च न्यायालय आसाराम गवाह हत्याकांड में आरोपी को दी जमानत

0
795

asaram-bapu

अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने कल आसाराम से कथित रूप से जुड़े बलात्कार मामले में एक प्रमुख गवाह अमृत प्रजापति की हत्या के एक आरोपी को इस आधार पर नियमित जमानत दे दी कि पीड़ित ने मृत्यु पूर्व गवाही में सीधे तौर पर उसका नाम नहीं लिया है.

न्यायमूर्ति पीपी भट्ट ने प्रजापति हत्या के संबंध में गिरफ्तार बसवराज अवान्ना तल्लोई की जमानत मंजूर की. अज्ञात हमलावरों ने दो साल पहले राजकोट के एक क्लीनिक में प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

न्यायाधीश ने कहा कि प्रजापति ने मृत्यु पूर्व गवाही में आरोपी का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है. उन्होंने बसवराज से गुजरात छोड़कर नहीं जाने तथा हर गुरूवार को एक स्थानीय थाने में अपनी उपस्थिति दज्र कराने को कहा.

शहर अपराध शाखा के अधिकारियों ने कर्नाटक के बीजापुर के निवासी बसवराज को पिछले साल सितंबर में बंेगलुरू से पकड़ा था. उस पर आसाराम तथा बेटे नारायण साई के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामलों के गवाहों पर हमले की साजिश रचने में कथित रूप से शामिल होने का आरोप है. गवाह आसाराम तथा बेटे के पूर्व सहयोगी रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here