बड़ी खबर : मोबाइल चोर को पकड़ कर लोगों ने जमकर धुनाई की और बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। सोशल मिडिया में वायरल वीडियो में मामला बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली के शिकारपुर अड्डे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक युवक फोन पर बात करता हुआ जा रहा था तभी बाइक सवार सवार दो लड़कों ने युवक का फोन छीनने की कोशिश करी और मौके से भागने लगे। युवक के शोर मचाने पर लोगों ने दोनों चोर को पकड़ लिया जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। पकड़े गए चोर की लोगों ने जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए चोर को पब्लिक के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई पुलिस की माने तो चोर के पास से मोबाइल फोन बरामद हो गया है उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।