चोरों ने दिन दहाड़े दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस प्रशासन में मचा हडकंप।

उधम सिंह नगर/काशीपुर – सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में चोरों ने दिनदहाड़े दो घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में चोरों ने कुलविंदर सिंह और कमलेश शर्मा के घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी तब पता चली जब कमलेश शर्मा और कुलविंदर सिंह अपने घर वापस लौटे। जहां चोरों ने कमलेश शर्मा के घर से 55 हजार की नगदी और 2 तोले सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए तो वही चोरों ने कुलविंदर सिंह के घर में रखी 65 हजार की नकदी और ढाई तोले सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए।

जिसके बाद परिजनों ने चोरी की सूचना सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया वही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वही कुछ दिन पूर्व दोराहा में भी चोरों ने ट्राली को चोरी कर लिया था, जिसकी अभी तक पुलिस तलाश नही कर पाई है।

इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि चोरों ने दो घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here