चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज ट्रक यूनियन गोरीखेड़ा से 4 दिन पूर्व चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने सितारगंज से पुलभट्टा तक लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बरामद कर लिया है। कैमरों की जांच करते हुए सितारगंज के एसएच हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी चोरी का ट्रक ले जाते हुए दिखाई दिए।

जिसके आधार पर पुलिस ने अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी हुआ ट्रक पुलभट्टा ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद किया। सी0ओ0 सितारगंज ओमप्रकाश ने बताया की बरामदगी के समय दस टायरा ट्रक के पिछले जोड़ीदार टायरों में से चार टायर और टूलकिट निकली हुई थी।

टीम द्वारा पूछताछ कर चोरी में लिप्त 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी के मामले में वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद अहमद ने 25 अगस्त को पुलिस को एफआईआर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस की एक टीम खुलासे को लेकर गठित की गई थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने आज कोतवाली में ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा के ट्रांसपोर्ट नगर में चोरों द्वारा ट्रक को रखा गया था उसके कई पार्ट्स भी निकाले जा चुके थे पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से ट्रक व ट्रक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस उन्हें जेल भेज रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here