बड़ी-खबर: देश के कई कोने से अदृश्य शक्ति दुवारा महिलाओ के बाल काटने की घटनाए सामने आ रही है और तो और यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में महिलाओ की चोटी कटने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है लेकिन चोटी कटने की घटनाओ का सिलसिला जानलेवा साबित हो रहा है आगरा में तो एक दलित महिला की चोटी कटाने के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी है
राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली के बाद अब यूपी में भी अदृश्य शक्ति दुवारा महिलाओ की चोटी कटाने की घटना सामने आ रही है बुधवार को लोनी की नाईपुरा कालोनी में संदिग्ध परिस्थिति में अदृश्य शक्ति ने नमकीन कारीगर की पत्नी के बाल काट दिए। महिला के बाल कटने से कालोनी में हडकंप मच गया। दूर-दूर के लोग महिला के कटे बालों को देखने के लिए पीडिता के घर पहुंचे। परिजनाे ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चोटी कटने की घटनाओ की डर से महिलाओ ने घर से बहार निकलना बंद कर दिया है

इसी कारण ग्रामीण इलाकों में महिलाए न तो जंगल में चारा लेने जा रही है ना ही सुबह शाम सैर पर निकल रही है यूपी,हरियाणा,व दिल्ली में अभी तक पांच किशोरियों समेत 28 महिलाओ की चोटी कटने की घटनाए सामने आ चुकी है
हालांकि पुलिस यह किसी गिरोह या शरारती तत्व की साजिश मान रही है लेकिन पीड़ित महिलाए इस घटना को किसी जादू टोने का असर बता रही है