देहरादून – देहरादून पुलिस ने आज चोरी समेत पांच अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि चोरी की घटना में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चैन स्नैचिंग मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि इन सभी अभियुक्तों में से ज्यादातर अभियुक्त अपराधिक छवि वाले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन सभी से चोरी किया गया सामान पूरा रिकवर कर लिया है। साथ ही कहा कि जिन पुलिस टीमों के द्वारा इन चोरों को पकड़ा गया है उनको पांच-पांच हजार इनाम के तौर पर दिया जाएगा।