जैसा कि हम सब जानते हैं कि नवरात्रि का त्यौहार वर्षभर में दो बार मनाया जाता है। चैत्र मास में पड़ने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है और शरद ऋतु में पड़ने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। दोनों ही नवरात्रि में स्वीकृत शास्त्रीय नियम और पूजा विधि लगभग एक समान होती है।
ज्योतिष की माने तो इस बार यानि चैत्र नवरात्रि 2018 को घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 18 मार्च सुबह 6 बजकर 31 मिनट से लेकर 7 बजकर 46 मिनट तक है।
- पहला दिन: मां शैलपुत्री
- दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी
- तीसरा दिन: मां चंद्रघण्टा
- चौथा दिन: माँ कुष्मांडा
- पांचवां दिन: माँ स्कंदमाता
- छठा दिन: माँ कात्यायनी
- सातवां दिन: माँ कालरात्रि
- आठवां दिन: माँ दुर्गा
- नौंवा दिन: माँ दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा विधि