आगामी 11 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजें घोषित होने है। ये बात किसी से छुपी नही कि कांग्रेस की साख अब इतनी मजबूत नही रही जितनी किसी जमानें में हुआ करती थी। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी प्रत्यक्ष रूप से पार्टी के गतिविधियों से नदारद रहना भी कांग्रेसियों की मायूसी को बढ़ाता है।
अब खबर हैं कि 11 मार्च यानी चुनाव के नतीजें जिस दिन घोषित होने है उस दिन भी सोनिया देश में नही होगी यानी वो इलाज के लिए विदेश गई है। और सोमवार को होली के बाद ही वापस लौटेंगी।
हालांकि सूत्रों ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि सोनिया इलाज के लिए किस देश गईं हैं। विदेश रवाना होने से पहले उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई। उनकी गैरमौजूदगी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है।