चुनाव चिन्ह जब्त कराने के लिए आयोग का दरवाजा खटखटाएगें अखिलेश!

23lead8

नई दिल्ली/लखनऊ: पिता मुलायम औ बेटे अखिलेश के बीच दंगल जारी है। दोनों के बीच उम्मीदवारों को लेकर कसा कसी जारी है। आलम ये हो गया है कि चुनाव के लिए 600 से भी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए है। दोनों के बीच में तनातनी इतनी बढ़ गई है कि एक बार फिर समावादी परिवार का घामासान उजागर होने लगा है।

सपा का चुनाव चिन्ह जब्त करा सकते हैं अखिलेश

इसबीच ताजा जानकारी यह है कि अखिलेश सपा का चुनाव चिन्ह जब्त कराने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं. इससे पहले सुबह अखिलेश यादव ने अपनी कोर टीम के साथ बैठक की है. अखिलेश का खेमा मुलायम पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, इसके लिए अखिलेश के वो समर्थक टिकट लौटा सकते हैं जिन्हें मुलायम ने उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट में जगह दी है. उधर अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है.”

 

Tags: akhilesh_-mulayam-Dangal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here